Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाMassive Kavad Yatra Devotees Journey to Baba Basukinath Dham

54 फीट कांवर लेकर नोनीहाट के रास्ते बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे यात्री

नोनीहाट में कांवरियों का जत्था 54 फीट के कांवर के साथ बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए निकला। योग वीर परिवार के आचार्य के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु बोल बम के नारे लगाते हुए यात्रा कर रहे थे। ये श्रद्धालु...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 10 Sep 2024 10:47 PM
share Share

नोनीहाट, प्रतिनिधि। कहलगांव गंगा घाट से कांवरियों का एक जत्था 54 फीट के कांवर लेकर नोनीहाट के रास्ते बाबा बासुकीनाथ धाम को निकला। यह जत्था कहलगांव के योग वीर परिवार के आचार्य के नेतृत्व में सैकड़ो कांवरिया बोल बम के नारे के साथ कांवर लेकर चल रहे थे। कंवर को कंधा देने के लिए एक 11 श्रद्धालु पाली बदल बदल कर चल रहे थे। यह कांवड़ यात्रा शनिवार को कहलगांव से गोड्डा हंसडीहा होते हुए मंगलवार को नोनीहाट पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने बताया कि आज शाम में बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा। इस गांव वाली यात्रा को देखने के लिए सभी जगह श्रद्धालु सड़क के किनारे खड़े होकर दर्शन कर रहे थे तथा बोल बम के नारे के साथ श्रद्धालु भी बोल बम बोल बम का नारा लगा रहे थे। बताते चले कि इस रास्ते में सावन के बाद भी भादों में कांवरियों का टोली बाबा का जलाभिषेक करने के लिए गुजरते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें