शिकारीपाड़ा में चेक पोस्ट पर 1 लाख 80 हजार रुपए बरामद
दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में लोड़ीपहाड़ी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 1 लाख 80 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। इदल शेख ने बताया कि वह यह रकम क्रेशर मजदूरों के भुगतान के लिए ले जा रहा था।...
Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 24 Oct 2024 02:51 AM
दुमका। दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोड़ीपहाड़ी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 1 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार है इदल शेख मोटरसाइकिल से इन रुपयों को ले जा रहा था, जब चेक पोस्ट पर अधिकारियों ने उसे रोका। इदल शेख ने बताया कि वह यह रकम क्रेशर मजदूरों के भुगतान के लिए लेकर जा रहा था। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा रुपए को जब्त कर लिया गया और उन्हें अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।