Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाKushwaha Samaj Honors Meritorious Students in Hansdiha

प्रतिभा सम्मान समारोह में मेघावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

हंसडीहा के बेलटिकरी और भाटिन गांव में कुशवाहा समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। मैट्रिक और इंटर के 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को भागवत गीता और मैडल देकर सम्मानित किया गया। पंचायत समिति सदस्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 19 Aug 2024 12:24 AM
share Share

हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा से सटे बेलटिकरी और भाटिन गांव में रविवार को कुशवाहा समाज के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को कुशवाहा समाज के युवा वर्ग व ग्रामीणों ने मिलकर सम्मानित किया। इनमें मैट्रिक एवं इंटर के सत्यम कुमार, अविनाश कुमार, तृप्ति कुमारी सहित 40 छात्र छात्राओं को भागवत गीता पुस्तक व मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बद्री प्रसाद महतो ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी व सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना ही नहीं है, बल्कि श्रेस्ट समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर जीतलाल महतो, शत्रुघन महतो, बिंदु महतो, आनंद कुमार महतो, विवेकानंद भारती, शीत कुमार, बसंत कुमार, सुमन कुमार, अक्षय कुमार, मनीष कुमार, रोशन कुमार मोनू कुमार हिमांशु कुमार गणेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें