Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsJMM Candidates Basant Soren and Alok Kumar Soren File Nomination in Dumka

दुमका से बसंत व शिकारीपाड़ा से आलोक आज करेंगे नामांकन

दुमका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। वे सुबह 11 बजे मांझी थान में आशीर्वाद लेने के बाद दुमका समाहरणालय पहुंचेंगे। वहीं, शिकारीपाड़ा से आलोक कुमार सोरेन भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 24 Oct 2024 02:51 AM
share Share
Follow Us on

दुमका। दुमका (अजजा) विधानसभा सीट से गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी विधायक बसंत सोरेन नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे मांझी थान दुमका में पहुंच आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन के लिए दुमका समाहरणालय पहुंचेंगे। जिसके बाद सभा को संबोधित भी करेंगे। वहीं शिकारीपाड़ा (अजजा) विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन भी गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। गुरुवार की सुबह 11 बजे अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बरमसिया स्थित मैदान में दोपहर एक बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन के अलावे झामुमो के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें