Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाJharkhand BJP Criticizes JMM Government for Resource Mismanagement

झामुमो और हेमंत सोरेन के रहते झारखंडवासियों की खुशी संभव नहीं : शिवराज सिंह चौहान

-दुमका विधानसभा क्षेत्र के मुड़ाबहाल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहाझामुमो और हेमंत सोरेन के रहते झारखंडवासियों की

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 6 Nov 2024 01:42 AM
share Share

दुमका, प्रतिनिधि। झामुमो और हेमंत सोरेन के रहते झारखंडवासियों की खुशी संभव नहीं है। जब से सरकार बनी है बालू, कोयला, गिट्टी को बंगलादेश तक बेचने का काम किया है। आज स्थिति यह है कि झारखंड में बालू किलो के हिसाब से बिक रहा है और बालू को बंगलादेश तक बेच झामुमो, कांग्रेस व राजद के लोग अपार संपत्ति बना रहे हैं। उपरोक्त बातें सोमवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र के मुड़ाबहाल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही।

कहा दुमका का विधायक कोयला, गिट्टी, बालू पार और सम्पति अपार कर रहा है। गरीबों को घर बनाने का बालू तक नहीं मिल रहा है। कहा भाजपा की सरकार बनाएं, भाजपा के राज में बालू की लूट बंद होंगी, बालू फ्री कर दिया जाएगा ताकि घर बनाने में किसी को कोई परेशानी नहीं हो। कहा हेमंत व बसंत को बालू बंगलादेश ले जाने की इजाजत है तो गरीब को घर बनाने के लिए क्यों नहीं मिलेगा। घोषणा किया कि राज्य के किसानों को उसका मेहनाताना मिलेगी, सरकार 3100 रुपये क्विंटल में धान की खरीद करेगी।

आगे कहा कि हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार के समय में मिलने वाले किसान सम्मान निधि से किसानों का नाम कटवा दिया, जिससे केंद्र से किसानों को मिलने वाली 6 हजार की प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पा रहा है। सभी का नाम जोड़ा जाएगा। कहा सरकार बनने के बाद पांच हजार रुपये प्रति एकड़ किसानों को खाते में देंगें। इतना ही नहीं झारखंड में भी खेती को समृद्ध बनाएंगे, झारखंड में पानी रोक सूखे खेत की प्यास बुझाएंगे। कहा पांच साल में पांच लाख नौकरी का हेमंत का वादा झूठा निकला, उत्पाद सिपाही की वर्दी नहीं दी, कफन में घर लौटे, पर्ची और खर्ची पर नौकरी देने का प्रयास हेमंत सरकार ने किया।

घुसपैठ नहीं रुकी तो संताल परगना तबाह व बर्बाद हो जाएगा...

कहा इस संताल परगना की धरती पर अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया, पर आज इसी धरती पर खतरा सामने है। इस इलाके में आदिवासियों की आबादी 44 से घटकर 28 प्रतिशत रह गई। इस धरती पर घुसपैठियों का कब्जा हो गया, पंचायत पर कब्जा हो गया। घुसपैठियों का नाम वोटर लिस्ट में हेमंत सोरेन लिखाते हैं। कहा माटी, बेटी और रोटी संकट में है, इसलिए उनका मामा बहनों को जगाने आया है। भाजपा को जीता दो एक भी घुसपैठियों को नहीं रहने देंगें। यह धरती हमारी, जल जंगल और जमीन हमारी, लूटने नहीं देंगें। कहा एक और उलगुलान करने की जरूरत है। अगर किसी घुसपैठियों ने यहां के आदिवासी भाइयों-बहनों की जमीन पर कब्जा किया है तो कानून बनाकर उसे वापस करेंगे। अगर कोई ने शादी भी धोखा देकर कर ली हो तो उसे आदिवासी नहीं माना जाएगा, अस्मिता नहीं जाने दी जाएगी। अस्मिता और रोजगार बचाने के लिए राज्य में भाजपा की सरकार का बनना जरूरी है।

मेरा जन्म सोरेन परिवार को हराने के लिए ही हुआ है : सुनील सोरेन

मौके पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि मेरा जन्म ही सोरेन परिवार को हराने के लिए हुआ है। जामा से हराने के बाद दुमका लोकसभा से शिबू सोरेन को हराया। अब भाजपा ने उन्हें फिर से दुमका विधानसभा सीट पर लड़ने के लिए भेजा है। कहा आप इस लड़ाई में साथ दें, कोयला, गिट्टी, बालू बेचने वालों को सत्ता से दूर करें। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें