Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsIndian Air Force Agnipath Scheme Workshop Held at DUMKA Colleges

सेना के अधिकारियों ने अग्निपथ योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी

दुमका के एसपी कॉलेज, एएन कॉलेज और सेंट जेवियर्स कॉलेज में वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया और योग्यता के बारे में जानकारी दी गई। 1 जनवरी 2005 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 17 Jan 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on

दुमका, प्रतिनिधि। जिले के एसपी कॉलेज, एएन कॉलेज दुमका व सेंट जेवियर्स कॉलेज दुमका में शुक्रवार को वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वायु सेना के चयन अधिकारी केवी रेड्डी एवं राजेश कुमार ने छात्रों को बताया कि भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दिया। बताया कि 7 जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट agnipathyayu.cdac.in पर खुली है जो की अब 07 जनवरी 2025 सुबह 11 से 27 जनवरी 2025 रात 11 बजे तक भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती में 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। अविवाहित ऐसे महिला और पुरूष जो भारत का नागरिक हो, उसकी आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक, लम्बाई 152 से.मी. तथा शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, आईटीआई अथवा किसी भी विषय में डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंक तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हो वो आवेदन कर सकते हैं। कहा आवेदन के साथ आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। बताया कि विशेष जानकारी के लिए ऊपर दिए गए भारतीय वायु सेना के वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बताया कि 8 अक्तूबर 1932 को भारतीय वायुसेना का गठन हुआ था। इस दिन को भारतीय वायुसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रशिक्षण के लिए विदेश जाना पड़ता था। देश की आजादी के बाद भारतीय वायु सेना ने कई अद्भुत काम किया है। देश की सुरक्षा के साथ बाढ़ की विभीषका के समय मानव मूल्यों की सुरक्षा एवं अन्य काम को करते है। कहा कि भविष्य को बनाने के लिए अनुशासन का होना जरूरी है। अच्छी पढ़ाई के लिए समझ रखना जरूरी है। किसी भी कठिन सवाल को समझकर आसानी से जवाब दे सकते है। ऑफिसर बनने के लिए मैट्रिक के बाद से एनडीए की तैयारी कर अपने कैरियर को बना सकते है। एनसीसी करने वालों छात्रों के लिए भी सुनहरा मौका होता है। कहा कि हाथ या किसी भी शरीर के भाग पर टैटू नहीं बनवाना चाहिए। खासतौर पर सेना में इजाजत नहीं है। टैटू के इंफेक्शन से शरीर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें