वन विभाग ने लटूलिया जंगल से अवैध लकड़ी जब्त की
आसनबनी वन क्षेत्र के लटूलिया जंगल से 40 पीस सखुआ की अवैध लकड़ी जब्त की गई। वन विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए तस्करों द्वारा काटी गई लकड़ी को डोभा से निकाला और वन कार्यालय परिसर में रखा। मामले की...
रानेश्वर। आसनबनी वन क्षेत्र के लटूलिया जंगल से अवैध लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग के टीम गुरुवार अपराह्न को यह कार्रवाई की है। साथ ही कटा गया लकड़ी को जब्त कर आसनबनी वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में रखा गया है। वनपाल तरणी मंडल के अगुवाई में वन विभाग की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। वन पाल तरणी ने बताया कि 40 पीस सखुआ की लकड़ी लटूलिया जंगल मे मौजूद डोभा से जब्त की गई है। बताया कि तस्कर जंगल से पेड़ काटकर डोभा में छिपाकर रखा था। जिसे जब्त कर ली गई है। बताया कि भाड़े की ट्रैक्टर में लादकर रोला साइज लकड़ी को वन परिसर कार्यालय लाया गया है। बताया कि लकड़ी तस्कर की अनुसंधान की जा रही है। मौके पर वन पाल तरणी के अलावे वन रक्षि गजेंद्र मरांडी समेत अन्य वन कर्मी शामिल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।