Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाIllegal Timber Seized in Asanbani Forest Area

वन विभाग ने लटूलिया जंगल से अवैध लकड़ी जब्त की

आसनबनी वन क्षेत्र के लटूलिया जंगल से 40 पीस सखुआ की अवैध लकड़ी जब्त की गई। वन विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए तस्करों द्वारा काटी गई लकड़ी को डोभा से निकाला और वन कार्यालय परिसर में रखा। मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 19 Sep 2024 07:37 PM
share Share

रानेश्वर। आसनबनी वन क्षेत्र के लटूलिया जंगल से अवैध लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग के टीम गुरुवार अपराह्न को यह कार्रवाई की है। साथ ही कटा गया लकड़ी को जब्त कर आसनबनी वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में रखा गया है। वनपाल तरणी मंडल के अगुवाई में वन विभाग की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। वन पाल तरणी ने बताया कि 40 पीस सखुआ की लकड़ी लटूलिया जंगल मे मौजूद डोभा से जब्त की गई है। बताया कि तस्कर जंगल से पेड़ काटकर डोभा में छिपाकर रखा था। जिसे जब्त कर ली गई है। बताया कि भाड़े की ट्रैक्टर में लादकर रोला साइज लकड़ी को वन परिसर कार्यालय लाया गया है। बताया कि लकड़ी तस्कर की अनुसंधान की जा रही है। मौके पर वन पाल तरणी के अलावे वन रक्षि गजेंद्र मरांडी समेत अन्य वन कर्मी शामिल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख