अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के धक्के से दूध बिक्रेता घायल
मयूराक्षी नदी के बालू घाटों से अवैध बालू तस्करी जारी है। एक ट्रैक्टर ने दूध बिक्रेता की साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया।...

रानेश्वर। मयूराक्षी नदी के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू तस्करी थमने की नाम नहीं ले रहा है। रविवार रात को रघुनाथपुर - आसनबनी मुख्य पथ के कुचियाडाली गांव के पास अवैध बालू लोड ट्रैक्टर तेज गति से एक दूध बिक्रेता के साइकिल पर जोरदार ठोकर मार दिया। घटना में दूध बिक्रेता साइकिल सवार रोड में गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी को देखकर ग्रामीण उत्तेजित हो गया। और दौड़ाकर ट्रैक्टर को पकड़ लिया। और वापस घटनास्थल लाया गया। पुलिस भी मौक़े पर पहुंची। और दोनों पक्ष में फैसला कर दी गई। दूध बिक्रेता जमजूड़ी गांव का रहनेवाला है। और आसनबनी बाजार में दूध बेचकर वापस घर जा रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर को रात भर बालू संचालन की छूट दी जाती है। ट्रैक्टर चालक अधिक ट्रिप बालू चलाने के लिए काफी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर दौड़ाता है। जो हादसे का कारण बन गया है । बालू लोड ट्रैक्टर गलत साइड से अन्य वाहन को ओवरटेक करता है। जो राहगीर के लिए हादसा का कारण बन गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।