Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाHuge Crowd of Kanwariyas at Basukinath for Holy Water Offering on 16th Day of Shravani Mela

श्रावणी मेला : बासुकीनाथ में 1. 31 लाख कांवरिया ने किया जलार्पण

राजकीय श्रावणी मेला के 16 वें दिन बासुकीनाथ में कांवरियों की भारी भीड़ ने की पवित्र जलार्पण की कांवरियों से पटी फौजदारी बाबा की नगरी में जनसैलाब।

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 7 Aug 2024 01:27 AM
share Share

जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला के 16 वें दिन फौजदारी बाबा के धाम बासुकीनाथ में पवित्र जलार्पण के लिए कांवरियों की भारी भीड़ मंगलवार को भी उमड़ी। मंगलवार को कुल 131252 कांवरियों ने अरघा सिस्टम से बाबा फौजदारी नाथ को जलार्पण किया। कांवरियों से पटी फौजदारी बाबा की नगरी में मंगलवार को चतुर्दिक जनसैलाब सा उमड़ता नजर आया। दर्शानियाटीकर से नागनाथ चौक और कांवरियों के प्रवेश द्वार शिवगंगा घाट से सामान्य रूट लाईन में कांवरिया कतारों में मानों इंट्री प्वाइंट से कांवरियों की भीड़ मंगलवार को थमने का नाम नहीं ले रही थी। जलार्पण हेतु बासुकीनाथ पहुंचे। पटना बिहार के श्रद्धालु राकेश कुमार ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ की असीम कृपा उनके परिवार पर है। फौजदारीनाथ बाबा भोला के अनन्य भक्तों में उनकी श्रद्धा और भक्ति भी कोटि कोटि भक्तों में शुमार है। हर साल वह सावन के पावन महीने में सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से कांवरयात्रा शुरू कर बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ धाम आते है। सावन में भोलेनाथ को प्रतिवर्ष गंगा जल अर्पित करने बाबा के धाम आते हैं। फौजदारी बाबा के दरबार में भोलेनाथ का जलाभिषेक संपन्न करने के बाद बड़ा अच्छा लगता है। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से आए सुनीति रक्षित और रानीगंज के सुकांतो मंडल ने बताया कि बोलबम के महामंत्रोच्चार के बीच कांवरयात्रा के दौरान भोलेनाथ तक पहुंचने के लिए मन में हर पल होती छटपटाहट आध्यात्मिक चेतना को उन्नत करनेवाली अनुभूति को हृदयंगम करके बाबा के धाम से लौट रहा हूं। भोलेनाथ सबका सहारा हैं और उनकी कृपा से हमेशा जीवन में अच्छा ही हुआ है। उतरवाहिनी का गंगाजल लाकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया और मन के उदगार को व्यक्त किया हूं। बताया कि इस कांवर यात्रा की अनुभूति और आनंद की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक कांवरयात्रा में देश भर के कई स्थानों से कांवरिया श्रद्धालु बाबा के दरबार में जलार्पण करने आते हैं। सावन में भोलेनाथ को उतरवाहिनी गंगा जल चढ़ाने का काफी महत्व है। बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जलार्पण के लिए निरंतर बढ़ती ही जा रही है। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष भीड़ में अधिकता देखी जा रही है। मेला प्रशासन को श्रावणी मेला के लिए और अधिक व्यवस्था करने की जरूरत है, यहां आवासन, शौचालय जैसी सुविधाएं बेहद कम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें