Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsGrand Kalash Shobha Yatra in Hansdiha for Ganesh Chaturthi

ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव शुरू

गणेश चतुर्थी के अवसर पर हंसडीहा में हटिया परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 201 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा को बालेश्वर नाथ मंदिर तक पहुंचाया, जहां पवित्र जल भरा गया। श्रद्धालुओं ने यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 8 Sep 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

हंसडीहा। गणेश चतुर्थी पर हंसडीहा स्थित हटिया परिसर से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पूजा स्थल से कुल 201 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकली कलश शोभा यात्रा हथगड़ स्थित बालेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। जहां चन्द्रकूप से वेद मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पूजा स्थल पर पहुंची,जहां विधि-विधान से कलश की स्थापना की गई। समिति के द्वारा भीषण तपती धूप को देखते हुए पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई थी। टैंकर शोभा यात्रा के आगे चलकर सड़क पर पानी का छिड़काव कर रही थी। कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं को श्रद्धालुओं द्वारा जूस और शर्बत पिलाया गया। मंदिर परिसर में गणेश पूजन के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें