ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव शुरू
गणेश चतुर्थी के अवसर पर हंसडीहा में हटिया परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 201 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा को बालेश्वर नाथ मंदिर तक पहुंचाया, जहां पवित्र जल भरा गया। श्रद्धालुओं ने यात्रा...
हंसडीहा। गणेश चतुर्थी पर हंसडीहा स्थित हटिया परिसर से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पूजा स्थल से कुल 201 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकली कलश शोभा यात्रा हथगड़ स्थित बालेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। जहां चन्द्रकूप से वेद मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पूजा स्थल पर पहुंची,जहां विधि-विधान से कलश की स्थापना की गई। समिति के द्वारा भीषण तपती धूप को देखते हुए पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई थी। टैंकर शोभा यात्रा के आगे चलकर सड़क पर पानी का छिड़काव कर रही थी। कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं को श्रद्धालुओं द्वारा जूस और शर्बत पिलाया गया। मंदिर परिसर में गणेश पूजन के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।