दुर्गा पूजा को लेकर हंसडीहा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
हंसडीहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।हंसडीहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।हंसडीहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।
हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सरैयाहाट प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव के द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को बीडीओ ने बताया कि दुर्गा पूजा में डीजे पूर्णतः बन्द रहेगा, छोटा साउंड वाला बाजा बजेगा, दुर्गा पूजा समितियों का लाइसेंस ताजा करना पड़ेगा। साथ ही पूजा पंडाल में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी लगवाएं। पूजा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पूजा समिति के सदस्यों को वोलेन्टियर रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों से अपने अपने वाहन को पार्किंग में लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के 7 लाइसेंसी व 5 बिना लाइसेंसी पूजा समिति के लोग शामिल हुए। मौके पर रामदिवस जायसवाल, लक्ष्मीनारायण सिंह, शांति मंडल, अख्तर हुसैन, अरुण कुमार, जलील शेख, चंद्रदेव सिंह, सूरज साह, सतवन सिंह, हरिनंदन जायसवाल, मुरलीधर जायसवाल, रमेश सिंह, गुंजन यादव, ललिकान्त यादव, संजय जायसवाल, बबली यादव, वरुण जायसवाल, धीरेन्द्र साह, राजकिशोर राउत, रामचंद्र रवानी, अरुण जायसवाल, अजय जायसवाल, सतीस यादव, रसिकलाल हेम्ब्रम, मुन्ना सिंह, पीताम्बर सिंह, नजीर अंसारी, मो.आलम, मनोज पंडित, मजीद अंसारी,नरेश यादव, हासिम अंसारी, रामदेव पंडित, शंकर मंडल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।