7 सितंबर को टेट सफल सहायक अध्यापक करेंगे शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव
दुमका। प्रतिनिधिटेट सफल सहायक अध्यापक संघ की एक बैठक रविवार को आउटडोर स्टेडियम दुमका में हुई। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने पुरानी कमेटी को भंग कर एक क
दुमका। प्रतिनिधि टेट सफल सहायक अध्यापक संघ की एक बैठक रविवार को आउटडोर स्टेडियम दुमका में हुई। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने पुरानी कमेटी को भंग कर एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से जयप्रकाश यादव को जिलाध्यक्ष, अब्दुल रकीब को उपाध्यक्ष, राजेश प्रियदर्शी को सचिव, अनूप दत्ता को उपसचिव, संतोष सिंह को कोषाध्यक्ष, संतोष मंडल को उप कोषाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार मांझी को संगठन मंत्री एवं राजीव कुमार पंजियारा को उप संगठन मंत्री बनाया गया है। चयन के पश्चात राज्य कमेटी के निर्देशानुसार 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात भी अगर सरकार टेट पास सहायक शिक्षकों के वेतनमान संबंधी मांगो पर विचार नहीं करती है तो 7 सितंबर को शिक्षा मंत्री के रांची स्थित आवास का घेराव किया जायेगा। बैठक में पूर्व जिला सचिव मनोज कुमार साह, विकास ठाकुर, डॉ घनश्याम यादव, जितेंद्र ठाकुर, संतोष कुमार पंडित, संजय मंडल, सुशांत मुखर्जी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।