Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाDumka Researcher Suraj Kumar Wins Best Marketing Scholar at World Education Summit 2024

दुमका के सूरज कुमार को वर्ल्ड एजुकेशन समिट में सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान स्कॉलर का मिला पुरस्कार

दुमका प्रतिनिधि।दुमका के निवासी और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वारंगल के मार्केटिंग अनुसंधानकर्ता सूरज कुमार ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित वर्ल

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 26 Sep 2024 12:34 AM
share Share

दुमका प्रतिनिधि। दुमका के निवासी और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वारंगल के मार्केटिंग अनुसंधानकर्ता सूरज कुमार ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित वर्ल्ड एजुकेशन समिट 2024 में अपने शोध कार्य को प्रस्तुत किया। यह सम्मेलन तमिलनाडु सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवा विभाग द्वारा 23 और 24 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया था। इस समिट में उन्होंने अपने शोध कार्य को प्रस्तुत किया, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी को अपनाने पर आधारित था। उनके उल्लेखनीय कार्य को सराहते हुए उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ मार्केटिंग स्कॉलर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सूरज कुमार दुमका जिला के टीन बाजार के निवासी है। उनके पिता रवि शंकर साह एक चूड़ी व्यवसायी है। दुमका जैसे छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बनाना किसी भी युवा के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है और सूरज कुमार ने यह कर दिखाया है। सूरज कुमार वर्तमान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल में मार्केटिंग के क्षेत्र में डॉ. के फ्रांसिस सुधाकर के मार्गदर्शन में अनुसंधानकर्ता के रूप में कार्यरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें