उपायुक्त ने किया जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
दुमका में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में पिछले माह की अवैध खनन और परिवहन की कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अवैध खनन स्थलों की पहचान और...

दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने पिछले माह अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा की।उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित करने, अवैध खनन व परिवहन के मार्ग में निगरानी रखने का निर्देश दिया। जिला खनन पदाधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में 19 मार्च से अब तक अवैध परिवहन करते हुए 104 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 80 वाहन खनन विभाग द्वारा तथा 24 वाहन परिवहन विभाग द्वारा जांच किया गया। इसमें कुल 13 वाहन जप्त किए गए ओर 1 वाहन के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी को प्रति माह हर थाने से कम से कम 100 से 150 वाहन की जांच करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी सहित सभी अंचलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।