Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDumka Administration Raids Hotels to Prevent Solver Gang for JSSC CGL Exam

संभावित सॉल्वर गैंग की तलाश में होटलों में छापेमारी

दुमका प्रशासन ने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा को लेकर संभावित सॉल्वर गैंग की तलाश में कई होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध जोड़ों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। प्रशासन ने होटल संचालकों को निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 21 Sep 2024 02:59 AM
share Share
Follow Us on

दुमका। जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा को लेकर दुमका प्रशासन ने संभावित सॉल्वर गैंग की तलाश में शहर के कई होटलों में छापेमारी की। जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 एवं 22 सितम्बर को निर्धारित है। परीक्षा को विवाद रहित सम्पन्न कराने को लेकर दुमका प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की रात में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में एसडीपीओ विजय महतो, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित काफी में पुलिस बल शामिल थे। रेलवे स्टेशन रोड होटल आरएस और सृष्टि के हर कमरे की तलाशी ली गई। टीम सबसे पहले स्टेशन रोड स्थित होटल आरएस पहुचीं। हर एक कमरे की सघन तलाशी ली गयी। पटना के इंजीनियरिंग का एक छात्र प्रशासन को संदिग्ध लगा। कमरे की सघन तलाशी ली गयी। कड़ाई से पूछताछ करने और उसके घर वालों से बात करने के बाद प्रशासन पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही वहां से निकली। उसके बाद टीम केंद्रीय कारा के सामने होटल सृष्टि रेसीडेंसी पहुचीं। यहां भी हर कमरे की तलाशी ली गयी। होटल सृष्टि में संदिग्ध स्थिति में मिले 2 जोड़े को पकड़ा गया। सॉल्वर गैंग के बदले दो अलग अलग कमरों में लड़का और लड़की के जोड़ा संदिग्ध स्थिति में साथ मिले। दोनों जोड़े को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। कड़ाई से पूछताछ की गई। सभी के घर वालों से बात की गई। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद सभी को पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने होटल के रजिस्टर जब्त करते हुए होटल संचालक को तमाम कागजातों और एक सप्ताह में होटल में ठहरने वाले सभी लोगों का आईडी लेकर आने का आदेश दिया गया है। इस बाबत एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि आगामी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्राप्त निदेश के आलोक में यह कार्यवाई की गई है, ताकि होटल, लॉज और धर्मशाला में असामाजिक लोगों की शरणस्थली न बने। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा सुचारू ढंग से सम्पन्न हो सके, इसके लिए होटल संचालकों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें