Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDevastating Fire in Basukinath Market Destroys Over 30 Shops

बासुकीनाथ मुख्य बाजार में भीषण आगलगी, तीन दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक

बासुकीनाथ के मुख्य बाजार में शनिवार देर रात आग लगने से तीन दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंचीं, जिससे आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई। यह घटना बासुकीनाथ में आग लगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 20 Oct 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ के मुख्य बाजार में भीषण आगलगी की घटना में तीन दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। इस घटना के काफी देर बाद देवघर और दुमका से दमकल की चार गाड़ियां आने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आगू पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहे। दरअसल शनिवार देर रात लगभग 12 :17 पूर्वाराह्न बजे मुख्य बाजार में भीषण आग लग गई और देखते देखते दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, पांचवीं बार बासुकीनाथ में आग लगने की घटना हुई है। घटना की सूचना प्रशासन को मिलने के बाद काफी देर में करीब 2 बजे अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ऐसे में दमकल की गाड़ियां करीब डेढ़ घंटे देरी से घटनास्थल पर पहुंचीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें