Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDangerous Potholes on Diversion Near Under-Construction Overbridge in Hansdiha

गढ्ढे में तब्दील हुई हंसडीहा दुमका स्टेट हाइवे, वाहन चालकों की परेशानी बढ़ी।

हंसडीहा में रामगढ़ मोड़ के समीप बन रहे ओवरब्रिज के पास डायवर्सन में कई गढ्ढे बन चुके हैं। पानी भरने के कारण गढ्ढों की गहराई नहीं दिखती, जिससे वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिला परिषद सदस्य राधिका देवी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 20 Sep 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on

हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा दुमका स्टेट हाइवे पर रामगढ़ मोड़ के समीप रेलवे द्वारा बनाये जा रहे ओवरब्रिज के सामने डायवर्सन के बीचों बीच कई जगह गढ्ढे बन चुके हैं। गढ्ढे में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को गढ्ढे की गहराई का पता नहीं चलता सड़क मार्ग तलाब में तब्दील हो चुकी है। जिसके कारण हर रोज वाहन दुर्घनाग्रस्त होकर लोग घायल हो रहे हैं इसके वावजूद ब्रिज का काम करा रहे संवेदक कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं। जिससे इस व्यस्तम मार्ग होकर गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि हंसडीहा मोहनपुर रेल लाइन के लिए बन रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ये समस्या उत्तपन्न हुई है। ओवरब्रिज निर्माण कार्य करा रहे संवेदक द्वारा पूर्व में बने सड़क मार्ग को बंद कर ओवरब्रिज के बगल से वाहनों को गुजरने के लिए डायवर्सन बनवाया गया था निर्माण कार्य के कुछ दिनों बाद से ही डायवर्सन के बीचो बीच कई जगह गढ्ढे बन चुके हैं। डायवर्सन तलाब में तब्दील हो चुकी है। जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है। ये समस्या कोई नई नही है एक माह पूर्व भी इस डायवर्शन में बने गढ्ढे में एक ट्रक फस गई थी जिसके बाद स्टेट हाइवे पर करीब 20 घन्टे जाम की स्थिति उतपन्न हो गई थी। लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए जिला परिषद सदस्य राधिका देवी ने कहा कि अगर जल्द ही डायवर्शन में बने गढ्ढे नही भरा जाता है तो सड़क पर उतर आंदोलन करने को बाध्य होंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें