Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाContract Workers Demand Equal Pay for Equal Work in Dumka

अनुबंध कर्मियों ने समान काम का समान वेतन देने की सरकार से किया मांग

दुमका, प्रतिनिधि। अनुबंध कर्मियों ने समान काम का समान वेतन देने की सरकार से किया मांगअनुबंध कर्मियों ने समान काम का समान वेतन देने की सरकार से किया मा

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 29 Sep 2024 11:13 PM
share Share

अनुबंध कर्मियों ने समान काम का समान वेतन देने की सरकार से किया मांग दुमका, प्रतिनिधि।

दुमका जिला के स्वास्थ्य विभाग अन्तरर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में कार्यरत अनुबंध कर्मियों ने अपने मुलभुत मांगो को लेकर रविवार को इंडोर स्टेडियम परिसर में स्नेहलता बास्की के अध्यक्षता में बैठक किया। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि अनुबंध कर्मी करीब 17 वर्षो से सेवा दे रहे हैं, बावजूद उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है। अनुबंध कर्मियों का पहला मुख्य मांग समान काम का समान वेतन/मानदेय दिए जाने का है। अनुबंध कर्मी एक स्थायी कर्मी के बराबर ही काम कर रहे हैं, लेकिन अनुबंध कर्मियों को स्थायी कर्मी के वेतन का मात्र एक तिहाई या उससे भी कम मानदेय मिल रहा है।

बताया कि एनएचएम में कार्यरत अनुबंध कर्मियों को कम मानदेय मिलता है और इसके अलावे कोई अतिरिक्त सुविधा सरकार के तरफ से नहीं मिलाता है। इतना अल्प मानदेय में घर, परिवार चलाना भी बहुत मुश्किल हो जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग अन्तरर्गत एनएचएम में अधिकतर महिलाएं कर्मी ही काम करते है। केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसलिए सरकार को इस ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। अनुबंध कर्मियों का यह भी कहना है कि सेवा करते समय किसी कारण वश अनुबंध कर्मी का मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को कोई भी लाभ नहीं मिलता है। बैठक में अग्नेश हेम्ब्रोम, सुष्मिता हांसदा, शांति टुडू, रोजमेरी सोरेन, अनिता मुर्मू, नीलम सुप्रीति मुर्मू, एली बागे, ललिता टुडू, शर्मीला मुर्मू के साथ काफी संख्या में अनुबंध कर्मी उपस्थित थे ।

फोटो-29दुमका-215, कैप्सन- रविवार को बैठक करते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम में कार्यरत अनुबंध कर्मी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें