Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाCommunity Karama Puja Celebrated in Jarmundi with Bhuniya Ghatwar Society

जरमुंडी के कटेली आसनबनी मैदान में हुआ सामूहिक करमा पूजा

भूंईया घटवार समाज सुधार समिति ने सामूहिक करमा पूजा का आयोजन किया भूंईया घटवार समाज सुधार समिति ने सामूहिक करमा पूजा का आयोजन किया भूंईया घटवार समाज

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 12 Sep 2024 02:29 AM
share Share

जरमुंडी प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कटेली आसनबनी मैदान में बुधवार को रविकांत राय की अध्यक्षता में भूंईया घटवार(घटवाल) समाज सुधार समिति द्वारा सामुहिक करमा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन समिति के अध्यक्ष रविकांत राय, संरक्षक लालमोहन राय, कुशमाहा पंचायत के मुखिया दामोदर गृही, सिंहनी पंचायत के मुखिया शिवराम मुर्मू, प्रबंध समिति के सदस्य नीलकंठ राय व राधानंद राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संरक्षक लालमोहन राय द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न ग्रामों से घटवाल समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालमोहन राय ने कहा कि करमा पर्व प्रकृति का पर्व है और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है। लालमोहन राय ने कहा कि घटवाल समाज आदिकाल से मूल आदिवासी है, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण घटवाल समाज आदिवासी की सूची से वंचित हो गया है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रविकांत राय ने समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। इस मौके पर सभा को प्रबंधन समिति के सदस्य नीलकंठ राय, पुष्पा कुमारी, चंद्र किशोर सिंह, प्रज्ञा सिंह, तारिणी प्रसाद राय, नंदलाल राय, राम प्रसाद राय, विश्वनाथ राय, मुखिया दामोदर गृही, शिवराम मुर्मू, राजू राय, राधानंद राय, प्रधान सीताराम राय, संजय राय, पूर्व प्रमुख सूरज प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन समिति के सीताराम राय, ब्रह्मदेव राय, विकास राय, जयराम सिंह, बैकुंठ राय व महेंद्र सिंह ने महती भूमिका निभाई व कार्यक्रम का सफल संचालन विजयकांत सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें