Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsCommunity Engagement Event in Basukinath Tree Planting and Public Grievances Addressed

बासुकीनाथ नपं में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

जरमुंडी में शुक्रवार को बासुकीनाथ नगर के वार्ड 11 और 12 के नागरिकों के लिए 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नागरिकों ने 167 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से 12 का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 14 Sep 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर के वार्ड संख्या-11 एवं 12 के नागरिकों हेतु शुक्रवार को सरडीहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी तादाद में नागरिकों ने विभिन्न समस्यों से संबंधित आवेदन सौंपे। जनता दरबार में पहुंचे नागरिकों के बीच बासुकीनाथ नगर पंचायत द्वारा फलदार वृक्षों के पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। नगर पंचायत के संकटेश रमण, कुंदन किशोर पत्रलेख, धीरज राव, भास्कर पंडा आदि ने नागरिकों को पौधरोपण हेतु पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण की महत्ता समझाई। इस दौरान संकटेश रमण ने उपस्थित नागरिकों को अपने आसपास प्रतिवर्ष कम से कम दो पौधे खाली पड़े जगह में लगाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर दोनों वार्डों से अलग-अलग विभागों से कुल 167 आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें 12 आवेदनों का तत्काल समाधान किया गया। नगर पंचायत के सिटी मैनेजर प्रियंका कुमारी, जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत, नपं के सहायक अभियंता शैलेश कुमार, संकटेश रमण, कुंदन किशोर पत्रलेख, धीरज राव, भास्कर पंडा, प्रवीण कुमार, रामानंद पत्रलेख, आदित्य शर्मा, लाल बाबू मिश्रा, सुदिन, गौतम सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें