Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाChhath Puja Khoonta Bandh program organized by Chhath Puja Committee in Dumka

खूंटा बांध तालाब किनारे कृषि मंत्री ने लगाए फलदार पौधे

-लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर समिति की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन...खूंटा बांध तालाब किनारे कृषि मंत्री ने लगाए फलदार पौधेखूंटा ब

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 18 Nov 2023 12:42 AM
share Share

दुमका, प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शुक्रवार को खूंटा बांध छठ पूजा समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूबे के क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने खूंटा बांध तालाब के किनारे फलदार पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नारियल एवं केला का दर्जनों पौधे लगाए गए। मंत्री ने तालाब में बने नवनिर्मित सूर्य मंदिर का भी दर्शन किया। क़ृषि मंत्री बादल ने समिति के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहल की सराहना की। उन्होंने समिति द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण और पार्क निर्माण की मांग पर भी पहल करने की बात कही।

मंत्री बादल ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है। इस महापर्व पर भगवान सूर्य और प्रकृति की उपासना की जाती है। छठ में लोगों की संयमता, स्वच्छता और संकल्प दिखता है। उन्होंने समिति को शुभकामना देते हुए कहा कि यहां का छठ अद्वितीय होता है जिसे देखने के लिए सुदूर कई जिलों से लोग आते है और महसूस करते है कि कैसे हमारी सनातन और संस्कृति को जिम्मेदार लोगों ने जिंदा रखा है। इससे हमें सोचने और सीखने की जरूरत है। कहा कि यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का काफी सहयोग रहता है। दुमका के छठ महापर्व में सभी वर्गो की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस महापर्व में यहां की आबोहवा व सड़कें बदली सी नजर आती है।

इससे पूर्व समिति सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर क़ृषि मंत्री का स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस के श्यामल किशोर सिंह, सौरभ कुमार, सत्या कुमार, समिति के अशोक कुमार राउत, उमाशंकर चौबे, वासुदेव पंडित, संजीव सिंह मुनचुन, अरविंद कुमार, मिथिलेश सिंह, जगदीश पासवन, गौतम कुमार, विकास मिश्रा, सुमंत यादव, अतुल पंजियारा, उमेश झा, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें