Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाCBSE Seminar on Financial Literacy Held at Sido Kanhu High School Dumka

सेमिनार में शिक्षक शिक्षिकाओं को मिला प्रशिक्षण

दुमका, प्रतिनिधि।शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देने हेतु सीबीएसई सेमिनार का आयोजन किया गयाशिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देने हेतु सीबीएसई सेमिनार का

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 18 Sep 2024 11:39 AM
share Share

दुमका, प्रतिनिधि। सीओई पटना के निर्देशानुसार सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देने हेतु सीबीएसई सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में जटाशंकर तिवारी सम्मिलित हुए। रिसोर्स पर्सन जटाशंकर तिवारी, विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद, शिक्षक शब्बीर हुसैन एवं राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूपसे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस सेमिनार में रिसोर्स पर्सन द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी एन्ड यूज ऑफ़ डिजिटल टूल्स टॉपिक पर शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 70 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस सेमिनार के दौरान फाइन आर्ट के विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार के देखरेख में छात्र-छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट कि प्रदर्शनी लगाई गई। जिनका अवलोकन करते हुए रिसोर्सपर्सन ने छात्र-छात्राओं के हुनर की काफी प्रशंसा एवं सराहना की। यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी के देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस मौके पर विद्यालय के एसटीएनसी बृजेश कुमार शुक्ला, उप प्राचार्य राजेश झा, रक्षाकर पाल, टाइनी टोट्स स्कूल के प्राचार्य नवीन सुब्बा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें