दो अपराधियों ने बैंक से घर जा रहे कारपेंटर से तीन लाख रुपए छीने
दुमका में एक बढ़ई से दिनदहाड़े ₹3 लाख की लूट हुई। दो अपराधियों ने बैंक से निकलते ही हाथ से थैला झपट लिया और बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और अपराधियों की पहचान कर...
दुमका। बैंक से तीन लाख रुपए निकालकर जा रहे एक बढ़ई मिस्त्री (कारपेंटर) से दिन दहाड़े रुपया से भरा थैला छीनकर दो अपराधी फरार हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान चौक के पास गुरुवार करीब 2.15 बजे की है। दोनों अपराधी बाइक से ही घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। दोनों अपराधी कारपेंटर की रेकी बैंक से ही कर रहे थे। इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस अपराधियों की तालाश में जुट गई गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कंट्रोल रुम पहुंचकर घटना स्थल सहित पूरे शहर के सीसीटीवी को घंटों खंगाला। पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधियों की पहचान हो चुकी है। दोनों अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद नगर परिषद से होते हुए नीचे बाजार होकर फरार हुए हैं। एसपी ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया और संदिग्ध बाइक सवार को देखते ही पूछताछ करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर ग्वाला पाड़ा निवासी तपेश शर्मा गुरुवार को करीब 12 बजे रुपए निकालने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा पहुंचा था। रुपए निकालने के लिए उसने अपने एक पड़ोसी को साथ में ले लिया था। दोनों जिस टेम्पू में सवार हुए थे, उक्त टेम्पू पड़ोस के एक रिश्तेदार की थी। तीनों एक दूसरे के परिचित थे। तपेश शर्मा ने बैंक से रुपए निकालकर करीब 1.30 घर के लिए निकले। दोनों टेम्पू में सवार हुए। तीनों को खाना खाने की इच्छा हुई। पहले तीनों गिलानपाड़ा के एक होटल में गए, पर वहां पर खाना नहीं मिला तो तीनों वापस लौटकर गांधी मैदान चौक स्थित सागर होटल में खाना खाया। खाना खाने के बाद जैसे ही होटल से बाहर निकलकर वह टेम्पू में बैठना चाहा। पिछे से एक अपराधी ने उनके हाथ से रुपए भरे को झपटते हुए पहले से बाइक लेकर तैयार एक अन्य साथी के साथ फरार हो गया। दोनों अपराधी ने न तो हेलमेट पहन रखा था और न ही चेहरे को ढ़क कर रखा था। पुलिस के मुताबिक अपराधी बैंक से ही उसका रेकी कर रहा था। होटल में उसने इनलोगों के साथ अलग टेबल पर खाना भी खाया और मौका देखकर रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गया।
3 लाख रुपए की छिनतई हुई है। रुपए छिनतई करने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।
पीताम्बर सिंह खेरवार
एसपी दुमका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।