Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsBolero-Bike Collision Injures Devotee Near Basukinath Settled Amicably

बोलेरो-बाइक की टक्कर में बाइक सवार श्रद्धालु घायल

बासुकीनाथ नंदी चौक के समीप गुरुवार की रात हुई घटनाबासुकीनाथ नंदी चौक के समीप गुरुवार की रात हुई घटनाबासुकीनाथ नंदी चौक के समीप गुरुवार की रात हुई घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 24 Aug 2024 01:48 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नंदी चौक के समीप गुरुवार देर रात बोलेरो-बाइक की टक्कर में बाइक सवार श्रद्धालु घायल हो गया। घायल श्रद्धालु की पहचान बिहार के खगड़िया जिला मानसी निवासी राघो पासवान के रूप में हुई। घायल के साथी अमृत पासवान उर्फ आमो पासवान ने बताया कि वे सभी 10 सदस्यीय मित्र मंडली पांच बाइक लेकर अजगैबीनाथ से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करके बासुकीनाथ पहुंचे थे। इस दौरान नंदी चौक के पास एक चारपहिया वाहन (बोलेरो) चालक ने सामने से टक्कर मार दी। बोलेरो चालक के द्वारा गलती की माफी मांगने व इलाज का खर्चा देने के बाद दोनों पक्षों में आपसी सुलह किया गया। घटना के बाद घायल बाइक सवार को उसके साथियों और आरोपी बोलेरो चालक सहित स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए जरमुंडी सीएचसी पहुंचाया।जहां उसकी चिकित्सा के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घायल राघो पासवान का समुचित इलाज कराने के उपरांत घायल के साथी श्रद्धालु उसे अपने साथ ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें