Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsBasukinath Shravan Mela 2024 Over 31 Lakh Devotees Perform Jalabhishek

राजकीय श्रावणी मेला के दौरान इस साल 31,93,812 कांवरिया पहुंचे बासुकीनाथ

प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में 2024 के श्रावणी मेला के दौरान 31,93,812 कांवरिया श्रद्धालु पहुंचे। पिछले वर्ष 2023 में अधिकमास के कारण यह संख्या 38,08,564 थी। इस वर्ष 2024 में प्रशासन ने 40 लाख श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 21 Aug 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी प्रतिनिधि। प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला 2024 के दौरान 31,93,812 कांवरिया श्रद्धालु नागेश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे। बासुकीनाथ श्रावणी मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो गत वर्ष बासुकीनाथ में जलाभिषेक करने आनेवाले श्रद्धालुओं की यह संख्या 38,08,564 श्रद्धालुओं की दर्ज की गई थी। इस वर्ष 2024 की तुलना में गत वर्ष 2023 में 6,14,752 श्रद्धालु अधिक पहुंचे थे। यहां बता दें कि गत वर्ष 2023 में अधिकमास के कारण सावन का मेला दो माह का था। अधिकमास के दौरान एक माह तक भीड़ में थोड़ी नरमी रही, इसके बाद पुनः शुद्ध सावन के दौरान भीड़ में इजाफा देखा गया। बासुकीनाथ श्रावणी मेला 2024 को लेकर मेला प्रशासन द्वारा 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई गई थी। किन्तु श्रावणी मेला में महज 31 लाख श्रद्धालु ही बासुकीनाथ पहुंचे। हंलाकि यहां यह बताना प्रासंगिक होगा कि बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ के गिनती के लिए कोई काऊंटिंग मशीन नहीं है, जिससे भीड़ का स्पष्ट आंकड़ा प्राप्त हो सके।

मंदिर प्रबंधन द्वारा अनुमानित भीड़ का आंकड़ा जारी किया जाता है। बासुकीनाथ में श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में प्रतिवर्ष उत्तरोतर वृद्धि देखी जा रही है। इस वर्ष एक दो मौकों को छोड़ दें तो पूरे महीने भर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। बासुकीनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा मासव्यापी श्रावणी मेला को लेकर जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार सावन में रूट लाईन से 28,71,687 कांवरिया, शीघ्रदर्शनम् से 1,21411 कांवरिया एवं जलार्पण काऊंटर से 1,83,788 कांवरियों ने भोले बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक किया। इसके अलावा श्रावणी मेला के दौरान पांच सोमवारी के अवसर पर कुल 16,926 डाकबम कांवरियों ने डाकजल लाकर जलाभिषेक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें