एलडीएम ने की बैंकर्स कमेटी की बैठक
सरयाहाट में बैंकर्स कमेटी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, 196 केसीसी आवेदन विभिन्न बैंकों में लंबित हैं। नए आवेदनों में घोर कमी की गई है और बैंकों को आवेदन देने का निर्देश दिया गया है।
सरैयाहाट, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को बैंकर्स कमेटी की एक बैठक एलडीएम चंद्रशेखर पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में केसीसी,पीएमएफएस व पीएमजीपी स्कीम व मुद्रा लोन की समीक्षा की गई। मौके पर एलडीएम ने बताया कि 196 केसीसी आवेदन विभिन्न बैंकों में लंबित है। जिसे जल्द से जल्द स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया। एसएसजी का विभिन्न बैंकों में नए आवेदनों की घोर कमी पाई गई। जेएसएलपीएस बीपीएम को आदेश दिया गया की बैंकों में प्रयाप्त आवेदन दें। साथ ही बैंकर्स को निर्देश दिया गया कि एसएचजी के नए प्राप्त आवेदन एवं सेकेंड लिंकेज को स्वीकृत किया जाय। आवेदन में अगर कोई त्रुटि है तो कारण दर्शाते हुए उसे वापस कर दें।
शाखा प्रबंधक से इसके बारे में जानकारी ली कि लोन देने में किन- किन कारणों से देरी हो रही है या किस वजह से आवेदन पेंडिंग है। साथ ही कहा कि महिला समूह को भी लक्ष्य के अनुरूप ऋण दिया जाए। अवसर पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन एवं केसीसी ऋण पर विस्तार से चर्चा की गई। बैंकर्स को निर्देश दिया गया कि एसएचजी के नए प्राप्त आवेदन एवं सेकेंड लिंकेज को स्वीकृत किया जाय। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी यादव, नाबार्ड डीडीएम सुवेंदु बेहरा,एलडीएम चंद्रशेखर पटेल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार घोष,संजय कुमार,संतोष कुमार सहित अन्य शाखा प्रबंधक व प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।