जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मिशन परिवार विकास कार्यक्रम 2024 के तहत मसलिया में परिवार नियोजन के लिए जागरूकता वाहन रवाना किया गया। डॉ. शुभम कुमार ने इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर भेजा। यह वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन...
मसलिया, प्रतिनिधि। मिशन परिवार विकास कार्यक्रम 2024 के तहत गांव गांव में लोगों को परिवार नियोजन के संदेश देने हेतु गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया के डॉ. शुभम कुमार ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम इंद्रजीत कुमार ने बताया कि जागरूकता वाहन मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गांव गांव में पहुचकर लोगों को परिवार नियोजन के लिए माइकिंग करते हुए जागरूक करेंगे। कहा कि शादी के बाद बच्चे में दो साल की देरी, दो बच्चों में तीन साल की देरी एवं दो बच्चों के बाद स्थाई विधि का चुनवा करने के साथ साथ गांव गांव में लोगों को जनसंख्या नियंत्रण की किट उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर बिटीटी अणिमा दास, रेखा देवी, मर्शिला मुर्मू, सुमिता हंसदा, अनिता सलोमी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।