Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमका5-Day Vegetable and Horticulture Training Program Launched in Jarmundi

क्षेत्र में सब्जी व उद्यान खेती की व्यापक संभावनाएं,कृषक आधुनिक खेती अपनाएं : पूर्व मंत्री

क्षेत्र में सब्जी व उद्यान खेती की व्यापक संभावनाएं,कृषक आधुनिक खेती अपनाएं : पूर्व मंत्रीक्षेत्र में सब्जी व उद्यान खेती की व्यापक संभावनाएं,कृषक आधु

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 7 Oct 2024 01:20 AM
share Share

जरमुंडी प्रतिनिधि। जिला उद्यान कार्यालय द्वारा जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रायकिनारी के सचिवालय भवन में पांच दिवसीय सब्जी एवं उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कृषि मंत्री विधायक बादल पत्रलेख , भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिव कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार एवं जिला उद्यान पदाधिकारी दुमका गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि क्षेत्र में सब्जी व उद्यान की खेती की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए नई तकनीक अपनाकर व्यवसायिक खेती करने की जरूरत है। उन्होंने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक अपनाकर आर्थिक उन्नयन के लिए प्रेरित किया । इस क्रम में विधायक बादल पत्रलेख ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी गौतम कुमार ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को कृषकों के बीच विस्तार से बताया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आत्मा, संजय कुमार द्वारा किसानों को वर्तमान समय में पुरानी पद्धति छोड़कर नई पद्धति अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक खेती अपनाकर अच्छी आमदनी और इससे आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है। वहीं, भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिवकुमार द्वारा कृषकों को मृदा जांच कर खेती करने की बात कही गई। इस मौके पर महेशराम चंद्रवंशी, उमेश यादव, प्रखंड तकनीकी विशेषज्ञ मिथिलेश कुमार, उदय साह, कन्हैय्या रजक समेत काफी संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें