Hindi Newsझारखंड न्यूज़dulal bhuiyan jmm leader and ex minister jharkhand will join bjp

रघुवर दास के आने से गरमाई झारखंड की सियासत, अब JMM छोड़ BJP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री

  • बीते दिनों रघुवर दास की बीजेपी में वापसी के बाद से झारखंड की सियासत गरमा गई है। अब जेएमएम के और नेता पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां बीजेपी में शामिल होंगे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 15 Jan 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड में रघुवर दास की वापसी के बाद अब सियासत गरमाने लगी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपाई सोरेन जैसे नेता के भाजपा में शामिल होने के बाद कई कद्दावर झामुमो नेताओं को लाने की कवायद शुरू हो गई है। चर्चा है कि झामुमो के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सह तीन बार के विधायक रहे दुलाल भुइयां जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं। उनको भाजपा में लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

कहा यह भी जा रहा है कि एक-दो दिन में ही दुलाल भुइयां भाजपा का दामन थामने वाले हैं। इस बारे में पूछने पर दुलाल कहते हैं कि रघुवर दास से एक-दो बार की बात हो चुकी है। अब रघुवर दास जिस दिन पार्टी में शामिल करने का इशारा कर देंगे, उसी दिन भाजपा का दामन थाम लेंगे। दुलाल कहते हैं कि रघुवर दास पुराने राजनीतिक साथी रहे हैं। उनके साथ पहले भी काम करने का अनुभव रहा है। अब जब झारखंड की राजनीति में नए समीकरण जुड़ने लगे हैं तो वे भी अपने पूरे दल-बल के साथ भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। बताया जाता है कि दुलाल झामुमो से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के वक़्त पार्टी में कार्यकर्ताओं की इज्जत थी, लेकिन अब वे बीमार चल रहे हैं। ऐसे में अब पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को इज्जत नहीं मिलती है। उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है।

बेटे के साथ BJP का दामन थामेंगे दुलाल भुइयां

दुलाल भुइयां के साथ कई झामुमो कार्यकर्ता भी भाजपा का दामन थामने वाले हैं। इसी के साथ दुलाल के बेटे विप्लव भुइयां भी भाजपा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में विप्लव भुइयां निर्दलीय जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे।

चूंकि काफी प्रयास के बाद भी झामुमो में दुलाल भुइयां के बेटे को टिकट नहीं मिल सका था। इसलिए वे उस समय से नाराज चल रहे थे। अब जुगसलाई विधानसभा सीट को लेकर दुलाल भुइयां अपना समीकरण जोड़ रहे हैं और खुद का और अपने बेटे का भविष्य भाजपा में देख रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें