Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsYouth Found Dead on Railway Track in Wasseypur Family Alleges Murder

भूली में रेलवे ट्रैक से युवक की लाश बरामद

वासेपुर ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली। युवक की पहचान नाजिर के रूप में हुई। पुलिस को संदेह है कि ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई, जबकि मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने अभी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 17 Aug 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

भूली, प्रतिनिधि। वासेपुर ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह एक युवक की लाश मिली है। युवक की पहचान अमन सोसाइटी के रहने वाले नाजिर के रूप में हुई। नाजिर ठेले से घूम-घूम कर लोहा टीना प्लास्टिक आदि की खरीद-बिक्री करता था। घटना की खबर पाकर जीआरपी एवं रेल पुलिस भी पहुंची। युवक के परिजन पहुंचे। पुलिस ने आशंका जताई कि संभवत किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। इसके बाद परिजन युवक के शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर अपने घर ले आए। सूचना पाकर भूली थाना प्रभारी अभिनव कुमार सदल बल पहुंचे तथा परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। मृतका की मां अनीशा का कहना है कि आपसी रंजिश में किसी ने मेरे बेटे की हत्या कर लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। हालांकि परिजनों ने इस मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की है। नजीर शादीशुदा था उसके दो बच्चे हैं वह चार भाई और चार बहन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें