Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWorkers Protest at Rajapur Loading Point Halt Production and Transport for 5 Hours

आरओसीपी के ट्रक लोडिंग मजदूरों ने पांच घंटे तक ठप रखा उत्पादन व डिस्पैच

-डीओ का ऑफर तीन माह से नही भेजे जाने से काफी नाराज थे मजदूर-डीओ का ऑफर तीन माह से नही भेजे जाने से काफी नाराज थे मजदूर -प्रबंधन के आश्वासन पर हुए शां

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 6 Sep 2024 02:22 AM
share Share
Follow Us on

झरिया। जश्रसं के बैनर तले राजापुर लोडिंग पॉइंट पर मजदूरों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। इस दौरान मजदूरों ने परियोजना में पांच घंटे उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर दिया। राजापुर कोलियरी मे तीन माह से डीओ का आफर नहीं भेजने से असंगठित मजदूर नाराज थे। मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर परियोजना मे खड़े सभी वाहनों को बाहर निकाल दिया। सूचना मिलते ही पीओ केके सिंह पहुंच कर मजदूरों को समझाकर काम शुरू कराने का प्रयास किया। लेकिन मजदूर नही माने। मजदूरों का आक्रोश देख पीओ चले गए। उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित होने के बाद बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभारी एके शर्मा ने आंदोलनकारियों से बातचीत की। इसके बाद कोयला भवन के अधिकारियों से बात कर आश्वासन दिया। इसके बाद परियोजना का कार्य शुरू किया गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज गोप व रंजीत सिंह ने कहा कि प्रबंधन ट्रांसपोर्टिंग के चक्कर मे तीन माह से डीओ का आफर नहीं भेज रहा है। जिसके कारण यहां काम करनेवाले वाले मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां ट्रक लोडिंग कर 550 मजदूरों के परिवार का रोजी रोटी चलती है। मौके पर दिनेश चौहान, गनौरी चौहान, बिरू दास, चंदन सिंह, किस्टा भुईयां, अशोक कुमार, प्रदीप गोप, लखपतिया देवी, लक्ष्मी देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें