Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWorker Dies in Accident at Rajganj Hard Coke Plant Family Demands Compensation

राजगंज में हार्डकोक भट्ठा में कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत

राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज, प्रतिनिधि।राजगंज

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 7 Oct 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on

राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के शालदाहा स्थित सीताराम हार्डकोक भट्ठा में रविवार को कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम मानिक बेसरा (55) है, जो हरलाडीह मदनाडीह का निवासी बताया जाता है। मृतक इस फैक्ट्री में पिछले 35 वर्षो से कम कर रहा था। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर भट्टा गेट के सामने धरना पर बैठ गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज वह भट्ठा के क्रेशर में कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान वह गिर पड़ा, गिरने के बाद उसके शरीर पर भारी मात्रा में कोयला गिर गया। घटना में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गया। किसी तरह उसे निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी बड़की देवी समिति गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पति का शव देखकर बड़की देवी दहाड़ मार कर रोने लगी। उसने बताया कि उसके पति इस भट्ठा में पिछले 35 वर्ष से काम कर रहे थे। इधर मुआवजा की मांग को लेकर उसके गांव के लोग समेत झामुमो, जेबीकेएसएस समेत सोनोत संथाल समाज और ग्रामीणों ने भट्ठा के गेट पर धरना पर बैठ गए व मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना पाकर राजगंज थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल सदल बल मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। मृतक के परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे, जिसके बाद 10 लाख रुपये का चेक व 1 लाख रुपये नगद मृतक की पत्नी को भट्ठा मालिक के द्वारा दिए जाने के बाद धरना समाप्त हो गया। शव को पुलिस ने जब्त कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें