नकली सोना देने वाले जेवर दुकानदार पर केस
गोपालीचक निवासी जूली सिंह ने पुटकी बाजार के पूजा ज्वेलर्स पर नकली जेवर देने का आरोप लगाते हुए पुटकी थाना में शिकायत दर्ज की है। जूली ने बताया कि जेवर खरीदने के बाद जब उन्हें पैसे की जरूरत पड़ी और जेवर...
पुटकी, प्रतिनिधि। गोपालीचक निवासी जूली सिंह ने पुटकी बाजार के एक जेवर दुकानदार पर नकली जेवर देने का आरोप लगाते हुए पुटकी थाना में लिखित शिकायत की है। महिला ने अपने लिखित बयान में कहा है कि 30 अप्रैल 24 को पुटकी बाजार के पूजा ज्वेलर्स से 2 लाख 51 हजार 617 रुपए के जेवर खरीदा था। करीब एक माह बाद मुझे पैसे की आवश्यकता पड़ने पर मैंने जेवर को राहुल के पास गिरवी रखकर कुछ पैसे की मांग की तो पूजा ज्वेलर्स के मालिक राहुल ने जेवर रख लिया पर मुझे पैसा देने के नाम पर टाल-मटोल करता रहा। दवाब के बाद राहुल ने मुझे जेवर लौटा दिया। मैं जेवर लेकर दूसरी दुकान गिरवी रखने गई तो बताया गया कि सभी जेवर नकली हैं। फिर मैं 7 अगस्त को राहुल के पास जाकर बताया कि सभी जेवर नकली है तो वह मानने से इंकार कर दिया। जिसके पश्चात मैं पैसा वापस लौटाने की मांग करते हुए कई बार उनकी दुकान गई लेकिन वह देने से इंकार कर दिया और राहुल ने अभद्र व्यवहार कर मारपीट की। जिससे मेरा सिर फट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।