लोदना क्षेत्र में व्याप्त जल संकट को लेकर जीएम से हुई वार्ता
झरिया विधानसभा क्षेत्र के लोदना के बुढ़िबांध में जल संकट के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी और महाप्रबंधक एन चक्रवर्ती के बीच वार्ता हुई। जीएम ने दुर्गा पूजा से पहले समस्या हल करने का आश्वासन दिया। यदि...
अलकडीहा, प्रतिनिधि। झरिया विधानसभा क्षेत्र के लोदना के बुढ़िबांध में व्याप्त जल संकट को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी व क्षेत्र के महाप्रबंधक एन चक्रवर्ती के बीच क्षेत्रीय कार्यालय में वार्ता हुई। वार्ता में जीएम एवं पीओ ने सकारात्मक पहल करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा से पहले पिट वाटर की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। जीएम के आश्वासन के बाद पार्टी ने पिट वाटर को लेकर घोषित आंदोलन को फिलहाल वापस लेने की बात कही । कहा कि समय पर पिट वाटर की समस्या का हल नहीं हुआ, तो पार्टी उग्र आंदोलन करेंगे । वार्ता में जीएम एन चक्रवर्ती, एकीकृत लोदना कोलियरी पीओ एके पांडेय नेताओं में मुख्य रूप से महासचिव मदन राम, राजेश कुमार, नीतीश गुप्ता, मनीष सिंह, सदरे आलम, महफूज आलम , डब्लू अंसारी, जावेद खान, बबलू व्यापारी, बादशाह खान, हरिप्रसाद, भीम बाउरी, सुभाष बाउरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।