कुख्यात प्रिंस खान के शूटर की तेनुघाट जेल में मौत
धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद औरंगजेब को तेनुघाट जेल शिफ्ट किया गया था। गुरुवार को रहस्यमय स्थिति में उसकी मृत्यु हो गई। जेल प्रबंधन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने...
धनबाद/बोकारो, हिन्दुस्तान टीम वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान का कथित शूटर औरंगजेब की गुरुवार को रहस्यमय स्थिति में तेनुघाट उपकारा में मौत हो गई। गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हत्या के बाद औरंगजेब को दिसंबर-2023 में धनबाद से तेनुघाट जेल शिफ्ट किया गया था। औरंगजेब झरिया के झाविमो नेता रंजीत सिंह की हत्या में शूटर की भूमिका निभाने के आरोप में वर्ष 2018 से ही जेल में बंद था।
तेनुघाट जेल प्रबंधन ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद औरंगजेब को बेहोशी की हालत में सुबह 6.40 बजे इलाज के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था। उसकी स्थिति को देख सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया। सुबह साढ़े नौ बजे जब जेल प्रबंधन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने इस संबंध में बताया कि तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल से भेजे गए चिकित्सा प्रतिवेदन के अनुसार कैदी लगभग छह-सात घंटे पहले से बेहोशी की हालत में था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने सिविल सर्जन की अध्यक्षता में डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड की टीम गठित कर पोस्टमार्टम का निर्देश दिया। पूरी प्रक्रिया के लिए डीसी ने मजिस्ट्रेट सत्यबला को प्रतिनियुक्त किया। उनकी निगरानी में मेडिकल बोर्ड वीडियोग्राफी के साथ मृत कैदी का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में मौत के क्या कारण सामने आया है इसका खुलासा नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।