Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादVoter Awareness Seminar Held at BIT Sindri Promoting Civic Responsibility

बीआईटी सिन्दरी में मतदाता जागरूकता सेमिनार का आयोजन

बीआईटी सिंदरी के सी-51 सभागार में मंगलवार को मतदाता जागरुकता बढ़ाने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा के मार्गदर्शन में डा. धनश्याम ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 Oct 2024 03:11 AM
share Share

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के सी-51 सभागार में मंगलवार को मतदाता जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन उपायुक्त धनबाद सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा और बलियापुर अंचलाधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा. धनश्याम ने मतदान के महत्व और उसकी जिम्मेदारी के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। वक्ताओं ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नही बल्कि एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है। सेमिनार में सामूहिक रूप से खुद मतदान करने और मतदान के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने का शपथ लिया गया। सेमिनार में पुष्पा कुमारी संजीव कुमार दास प्रीति कुमारी संजीव कुमार उपाध्याय एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें