Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादVoter Awareness Meeting in Dhanbad Health Officials Urge Participation

मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें: सीएस

धनबाद में मतदाता जागरुकता के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में बैठक हुई। डॉ सीवी प्रतापन ने स्वास्थ्य कर्मियों से मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 22 Oct 2024 02:52 AM
share Share

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मतदाता जागरुकता को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के सभा कक्षा में सोमवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने की। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों से मतदान करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इसलिए जिन कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगेगी, वे डाक मत-पत्र से मतदान करें। जिनकी ड्यूटी नहीं लगेगी, वे मतदान के दिन सबसे पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। कहा कि सिर्फ हमें अपना मतदान कर लेने भर से जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है। अपने परिवार और पहचान के सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। कर्मचारी नेता संजूत सहाय ने लोगों से मतदान की अपील की। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सुनील कुमार, कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास, आरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, डॉ सबरजीत सिंह, रमेश सिंह समेत स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें