Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolent Clash in Putki Two Injured in Knife Attack Police Take Action

श्रीनगर में चाकूबाजी में एक गिरफ्तार

पुटकी में आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट में नैशाद और उज्वल कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उज्वल और उसके साले विक्रम रवानी के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 22 Oct 2024 02:29 AM
share Share
Follow Us on

पुटकी, प्रतिनिधि । पुटकी श्रीनगर में आपसी रंजिश को लेकर हुए मारपीट व भुजालीबाजी की घटना में दोनों घायल नैशाद व उज्वल कुमार महतो को रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया है। रिम्स में  दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायल नौशाद के जीजा शकील अहमद के बयान पर पुलिस ने उजाला व उसके साले विक्रम रवानी के विरुद्ध जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराई है। जबकि उजाला महतो के लिखित शिकायत पर नौशाद व अन्य टीम के विरुद्ध मारपीट व हमले के विरुद्ध मामला दर्ज किया हैं। पुटकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में नामजद विक्रम रवानी को उसके पुटकी तीन नंबर स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। सनद रहे आपसी विवाद को लेकर रविवार की दोपहर नौशाद व उजाला के बीच मारपीट व भुजाली से हमला कर एक दूसरे को घायल कर दिया गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें