हीरापुर के मॉल में मारपीट, तोड़फोड़
धनबाद के हीरापुर स्थित एम बाजार मॉल में शुक्रवार को युवकों ने सेल्समैन, कैश काउंटर के कर्मी और महिला गार्ड के साथ मारपीट की। यह विवाद टोकन को लेकर हुआ। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया, लेकिन...
धनबाद, वरीय संवाददाता हीरापुर स्थित एम बाजार मॉल में शुक्रवार की दोपहर जमकर मारपीट हुई। कुछ लड़कों ने मॉल में घुसकर सेल्समैन, कैश काउंटर के कर्मी व महिला गार्ड से मारपीट की। जमकर तोड़फोड़ की। युवकों ने मॉल में लगे स्टील के गार्डर उखाड़ कर सेल्समैन पर हमला बोल दिया, जिससे पूरे मॉल में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर आसपास के दुकानदार और हीरापुर चैंबर के सदस्य पहुंचे। हंगामा मचा रहे चार युवकों को दुकानदारों ने पकड़ लिया। सूचना पाकर धनबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा मचा रहे चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
हीरापुर चैंबर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने बताया कि तेलीपाड़ा और नूतनडीह के लड़कों ने मारपीट व तोड़फोड़ की है। मामला टोकन को लेकर हुआ। दरअसल मॉल में प्रवेश से पूर्व सामान रखने पर टोकन दिया जाता है। नूतनडीह की रहने वाली महिला को भी टोकन दिया गया। खरीदारी करने के बाद महिला ने कहा कि उनका टोकन खो गया है। इनके एवज में गार्ड ने आधार कार्ड मांगा, लेकिन उस समय उनके पास आधार कार्ड नहीं था। बाद में महिला के समर्थन में कई लड़के आ गए और इसी बात को मुद्दा बनाकर मॉल में उत्पात मचाया।
थाने में हुआ दोनों पक्षों में समझौता
बाद में दोनों पक्ष थाना पहुंचे। थाने में हीरापुर चैंबर के लोग भी शामिल थे। सभी की उपस्थिति में समझौता हुआ। हंगामा व तोड़फोड़ मचाने वाला पक्ष हर्जाना देने पर राजी हुआ। इसी बात पर दोनों पक्षों में सहमति बनी। बाद में सभी को बांड भरवाने के बाद थाने से छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।