राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी से भी महंगी है गया-हावड़ा वंदे भारत
धनबाद से हावड़ा जाने वाली गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस से भी ज्यादा प्रीमियम माना है। इसका किराया राजधानी के फर्स्ट एसी से अधिक है। यह ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में...
धनबाद, रविकांत झा राजधानी एक्सप्रेस को देश का सबसे प्रीमियम ट्रेन माना जाता है। उसमें भी हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस तो देश की सबसे पुरानी ट्रेनों में शुमार है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि 15 सितंबर से पटरी पर आ रही गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे राजधानी एक्सप्रेस से भी ज्यादा वीवीआईपी ट्रेन मान रहा है। यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि धनबाद रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया राजधानी के फर्स्ट एसी से भी अधिक रखा गया है।
राजधानी एक्सप्रेस में डायनामिक फेयर लागू है। इसके बावजूद धनबाद से हावड़ा का फर्स्ट एसी का राजधानी में किराया 1595 रुपए है जबकि वंदे भारत से धनबाद से हावड़ा जाने में एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को 1735 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह धनबाद से हावड़ा के लिए चेयरकार में वंदे भारत का किराया 990 रुपए के मुकाबले राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया सिर्फ 860 रुपए है। सामान्य मेल-एक्सप्रेस में हावड़ा के चेयरकार का किराया महज 455 रुपए ही है।
राजधानी की तरह ही वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस और दूरंतो एक्सप्रेस से भी महंगी है। शताब्दी एक्सप्रेस में धनबाद से हावड़ा के चेयरकार का किराया 960 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1470 रुपए है। हालांकि बेस फेयर देखें तो राजधानी एक्सप्रेस का किराया वंदे भारत से अधिक है, परंतु कैटरिंग चार्ज के कारण वंदे भारत ने राजधानी एक्सप्रेस के किराए को पीछे छोड़ दिया है।
---
वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत से भी महंगी है गया-हावड़ा वंदे भारत
धनबाद होकर चलने वाली गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस देश के व्यस्तम रूट पर चलने वाली वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन से भी महंगी है। इस ट्रेन में वाराणसी से कानपुर यानी 60 किलोमीटर से अधिक दूसरी तय करने पर भी चेयरकार में 920 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1730 रुपए ही देने पड़ते हैं। देश के अन्य रूटों पर चलनेवाली वंदे भारत ट्रेन की समान दूरी के लिए बेस फेयर से धनबाद होकर चलने वाली वंदे भारत का बेस फेयर करीब दोगुना रखा गया है। वंदे भारत के किराया निर्धारण का फार्मूला काफी पेचीदा है, इसलिए इसमें एकरूपता नहीं है।
---
धनबाद से हावड़ा पहुंचने में लगेगा सबसे कम समय
गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद से हावड़ा जाने में अन्य ट्रेनों के मुकाबले सबसे कम समय लेगी। यह ट्रेन तीन घंटे तीन मिनट में हावड़ा पहुंचेगी जबकि हावड़ा राजधानी को यही दूरी तय करने में तीन घंटे 17 मिनट, सियालदह राजधानी को तीन घंटे 47 मिनट और शताब्दी एक्सप्रेस को तीन घंटे 50 मिनट लगते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।