निजीकरण के खिलाफ एटक समर्थकों ने किया प्रदर्शन
सिजुआ में यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन (एटक) के समर्थकों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने एमडीओ कानून के खिलाफ नारेबाजी की। विपिन राय ने कहा कि निजीकरण से कोल कर्मियों को कठिनाई होगी और...
सिजुआ, प्रतिनिधि। यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन (एटक) के समर्थकों ने रविवार को निजीकरण के विरोध में वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। समर्थकों ने एमडीओ कानून के विरोध में नारेबाजी की। कतरास क्षेत्रीय एसीसी मेंबर विपिन राय ने कहा कि निजीकरण किये जाने से कोल कर्मियों के समक्ष काफी कठिनाई उत्पन्न हो जाएगी। केंद्र सरकार नये नये कानून लागू कर धीरे-धीरे कोल कर्मियों से सुविधा छीन रही है। इसके पूर्व भी कई ऐसे कानून लगाया गया, जिससे कोल कर्मियों को मिलने वाले सुविधा धीरे धीरे छीन रहा है। अब धीरे-धीरे निजीकरण की ओर ले जाया जा रहा है। अगर समय रहते इस प्रकार के कानून को वापस नहीं लिया गया तो एटक समर्थक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आंदोलन में लक्ष्मण महतो, बिपीन राय, बाल्मीकि यादव, संतोष गिरी, मनोज मिश्रा, संदीप कुमार, कुलदीप गोस्वामी, अब्दुल साजिद, प्यारेलाल पासवान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।