Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTrain Schedule Changes Jammu Tawi-Sealdah Kolkata-Amritsar Express Delays Announced
दो और नौ को बदले रूट से चलेगी जम्मूतवी हमसफर
धनबाद। फिरोजपुर मंडल के जालंधर स्टेशन पर प्रस्तावित कार्य के कारण, 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 2 और 9 अक्तूबर को जम्मूतवी, जालंधर कैंट होते हुए लुधियाना आएगी। अन्य ट्रेनें भी, जैसे 12357 और...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 2 Oct 2024 03:16 AM
धनबाद। फिरोजपुर मंडल के जालंधर स्टेशन पर प्रस्तावित कार्य को देखते हुए 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस दो और नौ अक्तूबर को जम्मूतवी, जलंधर सिटी, लोहियां खास, लुधियाना जंक्शन की बजाए जम्मूतवी, जालंधर कैंट होते हुए लुधियाना आएगी। 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस पांच और आठ अक्तूबर को तथा 12379 सियालदाह-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चार अक्तूबर को 30 मिनट देर से चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।