Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादTrain Cancellations Due to Non-Interlocking in Dhanbad Ahead of Navratri

अगले सप्ताह से सिकंदराबाद व हैदराबाद की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा, काजीपेट, बल्हारशाह रेलखंड पर नन-इंटरलॉकिंग के कारण नवरात्र से पूर्व और नवरात्र के दौरान धनबाद और गोमो होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। रद्द ट्रेनें 23 सितंबर से 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 10:21 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा, काजीपेट, बल्हारशाह रेलखंड पर नन-इंटरलॉकिंग के कारण नवरात्र से पूर्व और नवरात्र के दौरान धनबाद और गोमो होकर चलने वाली सिकंदराबाद और हैदराबाद की कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 23 व 30 सितंबर, 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 26 सितंबर और तीन अक्तूबर, 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 25 सितंबर व दो अक्तूबर, 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 27 सितंबर व चार अक्तूबर, 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल 28 सितंबर व पांच अक्तूबर, 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक व आठ अक्तूबर, 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 23, 25, 30 सितंबर व दो अक्तूबर, 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 25 सितंबर व दो अक्तूबर, 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 27 सितंबर व चार अक्तूबर को रद्द रहेगी।

इसी तरह दरभंगा से एक अक्तूबर को खुलनेे वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते और रक्सौल से 24 सितंबर को खुलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जाएगी। रक्सौल से छह अक्तूबर को खुलने वाली रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें