Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTMC Leader Arrested for Brutal Attack on Child in Purulia

पुरुलिया के मासूम पर जानलेवा हमला करनेवाला टीएमसी गिरफ्तार

पाँच वर्षीय पुरुलिया के बच्चे को पीटकर बोरे में बांधने वाले टीएमसी नेता आजाद अंसारी को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बच्चे की माँ ने भी अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुरुलिया के सांसद ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 15 Aug 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता पुरुलिया के पांच वर्षीय मासूम बच्चे को पीट कर उसे बोरे में बांध कर फेंकने वाला टीएमसी नेता आजाद अंसारी को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी ने बुधवार को दी।

उत्तम मुखर्जी बुधवार को एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चे की खैरियत पूछी। उन्होंने घायल की बातचीत वीडियो कॉल के माध्यम से पुरुलिया टाउन के इंस्पेक्टर से भी कराई। बच्चे ने आजाद की करतूत पुलिस अफसर के समक्ष बयां की। बताया कि मारपीट के बाद उसे मृत समझ कर आजाद उसे छोड़ कर भाग गया था। बच्चे की मां ने भी आजाद अंसारी के खिलाफ सीडब्ल्यूसी के समक्ष गंभीर आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि दो वर्षों से वहशी आजाद उनके और उनकी पुत्री के साथ रेप कर रहा है।

मामले पर संज्ञान लेते हुए पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो भी धनबाद आए थे। उन्होंने भी आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी। पुरुलिया पुलिस जल्द धनबाद आएगी और भौंरा के उस क्षेत्र का जायजा लेगी, जहां बच्चा बोरे में बंद गंभीर रूप से घायलावस्था में मिला था। उत्तम मुखर्जी ने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक सह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज्योति रंजन से भी मुलाकात कर उसके इलाज के संबंध में जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें