धनबाद विधानसभा सीट से मुख्तार अहमद होंगे टीएमसी प्रत्याशी
धनबाद विधानसभा सीट के लिए टीएमसी ने मुख्तार अहमद को प्रत्याशी घोषित किया है। टीएमसी ने झारखंड की सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी ने आगामी चुनाव में 30-35 सीटों पर लड़ने...
धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद विधानसभा सीट से मुख्तार अहमद को टीएमसी का प्रत्याशी बनाया गया है। उनके साथ-साथ झारखंड की कुल सात विधानसभा सीटों के लिए प्रयाशियों की घोषणा की गई है। टीएमसी के प्रदेश कार्यालय रांची में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
टीएमसी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष फिलमोन टोप्पो ने आगामी विधानसभा में पार्टी के अकेले दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 30-35 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। इन सीटों पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में धनबाद सहित राज्य की सात सीटों के प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि धनबाद से मुख्तार अहमद उम्मीदवार होंगे। इसके साथ राजमहल से जाकिर हुसैन, बोरियो से बिपिन किस्कू, पाकुड़ से असराफुल शेख, बहरागोड़ा से कुंजविंदर सिंह, लोहरदगा से उर्मिला देवी तथा नाला से मुख्तार शेख चुनाव लड़ेंगे। मौके पर प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी दयानंद प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होने सभी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
धनबाद से प्रत्याशी मुख्तार अहमद ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है, निश्चित रूप से वे इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। धनबाद विधानसभा की सीट को टीएमसी की झोली मे डाल कर झारखंड में ममता दीदी के हाथों को मजबूत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।