सर्वमंगला के समीप सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के विरोध में उतरे ग्रामीण
सिजुआ के तेतुलमारी में सर्वमंगला स्कूल के पास सरकारी जमीन पर समतलीकरण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं 'अतिक्रमणमुक्त करो' के नारे लगाते हुए तख्तियां लिए थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...
सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के नगरीकला बस्ती स्थित सर्वमंगला स्कूल के समीप जमीन समतलीकरण करने को लेकर ग्रामीण ने मंगलवार की दोपहर जमकर बवाल काटा। महिलाएं सरकारी जमीन पर अतिक्रमणमुक्त करो आदि नारे लिखे तख्तियां अपने हाथों में लिए हुई थी। सूचना पाकर तेतुलमारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। ग्रामीण महिला वार्ड सदस्य गीता देवी व जीतेन्द्र महतो ने संयुक्त रूप से बताया कि जिस जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है, वह नगरीकला मौजा की सरकारी जमीन है और यह ग्रामीणों का श्मशान घाट है। उक्त जमीन को पूर्व में भी कब्जा करने का प्रयास किया गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण छोड़ना पड़ा था। इस संबंध में ग्रामीणों ने बाघमारा अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। अभी कुछ दिन ही बिता था कि पुनः उक्त जमीन पर कब्जा करने में लोग जुट गये हैं। कहा कि शीघ्र जिला प्रशासन समस्या का समाधान नहीं कराया तो ग्रामीण आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर रंजीत महतो, कृष्ण ठाकुर, रीता देवी, ललिता देवी, कौशल्या देवी, मुंदरी देवी, सुगिया देवी, बालिका देवी, अनिता देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।