Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTension Erupts Between Villagers and Outsourcing Company in Sijua Over Resettlement Demands

आउटसोर्सिंग कार्य स्थल पर ग्रामीणों व कंपनी समर्थकों में नोक-झोंक

सिजुआ एरिया पांच के तेतुलमारी कोलियरी में एक आउटसोर्सिंग कंपनी के कैम्प पूजा के दौरान ग्रामीणों और कंपनी समर्थकों के बीच नोक झोंक हुई। ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन से पुनर्वास की मांग की, चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 18 Oct 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ एरिया पांच के तेतुलमारी कोलियरी अंतर्गत पांडेडीह बेलदारी बस्ती के समीप गुरूवार को सिंह नेचुरल रिसोर्सेस नामक आउटसोर्सिंग कंपनी कैम्प पूजा के दौरान ग्रामीणों व कंपनी समर्थकों के बीच नोंक झोंक हो गयी। ग्रामीण आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट के समक्ष प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर बीसीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों को पुनर्वास के लिए जमीन मुहैया नहीं कराती है तो आउटसोर्सिंग कंपनी का काम नहीं चलने देंगे। बताया जाता है कि कंपनी के कैम्प में जब कार्य शुरू करने को लेकर पूजा अर्चना की जा रही थी, तभी सूचना पाकर पांडेडीह बेलदारी बस्ती के दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरूष पहुंच गए और हो हंगामा करने लगे। जिसका विरोध कंपनी समर्थकों ने किया। इस दौरान दोनों के बीच नोंक झोंक होने लगी जिससे यहां काफी तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर कोलियरी के एजेंट पंकज कुमार व मैनेजर संतोष चौधरी भी पहुंचे। लेकिन हो हंगामा होता देख दोनों उक्त स्थल से खिसक गये।

ग्रामीणों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी शुरू होने से पूर्व बीसीसीएल प्रबंधन ने उन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास कराने का आश्वासन दिया था। कहा गया था कि पुनर्वास करवाने के बाद ही कंपनी कार्य को शुरू किया जाएगा। लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन ने एक साजिश के तहत कैम्प का निर्माण करवाकर कार्य शुरू करने की योजना बना ली है। कहा कि जब तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक किसी भी कीमत पर कार्य शुरू करने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने 21 अगस्त को भी आउटसोर्सिंग कंपनी के आने के पूर्व इन सभी मांगों को लेकर काम रोका था। उस समय प्रबंधन के साथ तेतुलमारी थाना परिसर में पुलिस के साथ वार्ता हुई थी। जिसमें 15 दिनों के भीतर सुरक्षित स्थान पर जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी प्रबंधन ने कोई पहल नहीं किया।

ग्रामीणों की मांग बीसीसीएल प्रबंधन से है। ग्रामीणों को नियम के अनुसार बीसीसीएल प्रबंधन के समक्ष मांग को रखनी चाहिए। आउटसोर्सिंग स्थल पर हंगामा करने का कोई औचित्य नहीं है। कंपनी ग्रामीणों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन देने के लिए तैयार है।

श्रीराम पांडेय, कंपनी के साइड इंचार्ज।

ग्रामीणों की मांग को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। पुनर्वास के लिए जमीन देखी गयी है, अन्य मांगों को भी शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।

पंकज कुमार, तेतुलमारी कोलियरी एजेंट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें