मंदिर में मांस फेके जाने के विवाद का हुआ पटाक्षेप
चिरकुंडा थाना परिसर में हनुमान मंदिर में मांस फेंकने के विवाद के बाद शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए, जिसमें समाज में शांति रखने पर चर्चा की गई। पुलिस ने कहा कि शांति...
पंचेत, प्रतिनिधि। चांच कोलियरी सीएमडब्लूओ महावीर स्थान स्थित हनुमान मंदिर में मांस फेंके जाने पर उपजे विवाद व तनाव को लेकर गुरुवार चिरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें दोनों समुदायों से लोग शामिल हुए। अध्यक्षता निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, संचालन पूर्व पार्षद मानिक लाल गोराई व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया रिंटू पाठक ने किया। समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लोगों ने अपनी विचार रखी। पुलिस ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। मौके पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामजी राय, निवर्तमान नगर अध्यक्ष डब्लू बाउरी, मुखिया रंजीत पासवान, शफीर खान, धीरज सिंह, दारा बाउरी, एकराम अंसारी, शेरु खान, मनोज मेहता, इंद्रजीत सिंह, सुधीर गिरी, अजीज, इस्माइल खां, सूर्यदेव सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं थीं। बाद में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों ने पूर्व मुखिया अजय पासवान की अध्यक्षता में बैठक कर आपसी समझौता कर लिया। कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें। किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। वहीं गुलशन खातून ने भी ग्रामीणों के समक्ष बांड भरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।