Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादTeachers Day Celebrated with Enthusiasm at DAV Public School Dhanbad

हर इंसान के जीवन में एक शिक्षक का होना जरूरी : श्रीवास्तव

धनबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सह प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने शिक्षकों के महत्व पर जोर दिया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 5 Sep 2024 08:57 PM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में गुरुवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्रीय सहायक पदाधिकारी सह प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि डॉ राधाकृष्णन बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उनका मानना था कि बिना शिक्षा के इंसान कभी भी मंजिल तक नहीं पहुंच सकता है। इसलिए प्रत्येक इंसान के जीवन में एक शिक्षक का होना बहुत जरूरी है।

मौके छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करते हुए शास्त्रीय नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मौके पर छात्र-छात्राओं को पद अलंकरण से भी सम्मानित किया गया। कक्षावार कोऑर्डिनेटर की जिम्मेवारी कक्षा छठी के लिए अक्षत अमन, सातवीं के लिए पृथ्वी, आठवीं के लिए शालिनी पांडेय, नौंवी के लिए सुहानी, 10वीं में आदित्य सहाय, 11वीं के लिए अनाम्या श्रीवास्तव, 12वीं में नाज़िया अशफाक को दी गई। छठी से 12वीं तक के ब्वॉय एवं गर्ल्स मॉनिटर की जिम्मेवारी भी कक्षावार दी गई। विभिन्न पदों से अलंकृत छात्रों ने अपना कर्तव्य ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें