श्री मद्भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को मुक्ति मिलती है : यशोदा नंदन
झरिया के श्री श्याम प्रभू धर्मशाला में सिंघल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन स्वामी यशोदा नंदन ने राजा परीक्षित और सुखदेव जी के संवाद का वर्णन किया। उन्होंने भक्तों को भगवान सुकदेव...
झरिया, प्रतिनिधि। झरिया के श्री श्याम प्रभू धर्मशाला में सिंघल परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को वृंदावन से आये कथा वाचक स्वामी यशोदा नंदन ने राजा परीक्षित और सुखदेव जी के संवाद का वर्णन किया। राजा परीक्षित के प्रसंग से भक्तों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे भगवान सुकदेव ने कथा अमृत पिलाकर उन्हें मृत्यु के भय से मुक्त कर दिया था। स्वामी जी अनेक सुंदर प्रसंग का वर्णन कर कथा मंडप में भक्ति की गंगा बहाते रहे। और प्यारे प्यारे भजनों से भक्तों को रिझाते रहे। ज्ञान यज्ञ में सिंघल परिवार बिजोली भौरा के सभी लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।